पीएम मोदी ने 16वें रोज़गार मेले में 51,000 से अधिक युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, 47 स्थानों पर हुआ आयोजन

पीएम मोदी ने 16वें रोज़गार मेले में 51,000 से अधिक युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, 47 स्थानों पर हुआ आयोजन

दिल्ली। देश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए देशभर में आयोजित 16वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में 51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने सभी नए कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का अवसर है। उन्होंने युवाओं से अपने कार्यक्षेत्र में लगन और समर्पण से काम करने का आह्वान किया।

यह मेगा रोजगार मेला देश के 47 अलग-अलग शहरों में एक साथ आयोजित हुआ, जहां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्तियां की गईं। इनमें रेल, गृह, डाक, स्वास्थ्य, वित्तीय सेवाएं, श्रम एवं रोजगार जैसे मंत्रालयों के पद शामिल हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, रोजगार मेला केंद्र सरकार की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसमें युवाओं को सरकारी सेवा से जोड़ने के लिए भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और तीव्र बनाया गया है। अब तक इस अभियान के तहत 10 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा हर युवा को अवसर मिलना चाहिए, यही हमारा संकल्प है। ये नियुक्तियां सिर्फ एक कागज़ नहीं, बल्कि देश के विकास में एक नई जिम्मेदारी हैं।

Views: 21
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND