PM मोदी ने विमान हादसे में बचे एकमात्र यात्री से की मुलाकात, रमेश विश्वास बोले – सीट समेत विमान से बाहर आ गया था
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल पहुंचकर विमान हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हादसे में बचने वाले इकलौते यात्री रमेश विश्वास कुमार से भी बात की।
आंखों देखा हाल साझा किया रमेश ने
रमेश विश्वास कुमार, जो 40 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक हैं, भारत में अपने परिवार से मिलने आए थे। वे अपने भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ यूके लौट रहे थे। रमेश फ्लाइट में सीट नंबर 11A पर बैठे थे जबकि उनके भाई किसी दूसरी पंक्ति में थे। हादसे में रमेश ही एकमात्र जीवित बचे यात्री हैं।
रमेश ने बताया, “उड़ान भरने के लगभग तीस सेकंड बाद एक जोरदार आवाज हुई और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जब होश आया, तो चारों ओर लाशें और मलबा बिखरा पड़ा था। मैं किसी तरह उठा और भागा। उसी दौरान किसी ने मुझे पकड़कर एम्बुलेंस में डाला और अस्पताल पहुंचाया।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि "मैं विमान से कूदा नहीं था, बल्कि सीट समेत विमान से बाहर आ गया था।"
हादसे के बाद वायरल हुआ वीडियो
हादसे के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर रमेश का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे खून से लथपथ हालत में एंबुलेंस की ओर जाते दिख रहे हैं।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, वहीं पीएम मोदी द्वारा अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात करना पीड़ितों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।
About The Author
