पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, उत्तराखंड में राहत कार्यों का लिया जायजा

पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, उत्तराखंड में राहत कार्यों का लिया जायजा

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री ने उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में बादल फटने से आई आपदा और वहां चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन जानकारी ली। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

सीएम धामी ने घटनास्थल का दौरा किया

पीएम से बातचीत के बाद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को उत्तरकाशी के धराली गांव के लिए रवाना हुए, जहां मंगलवार को बादल फटने की घटना हुई थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता से बचाव कार्यों में जुटी है। हालांकि, लगातार भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां, जिनमें SDRF, NDRF और सेना शामिल हैं, मिलकर काम कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके।

सेना का सराहनीय बचाव कार्य

धराली के खीरगाढ़ में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। वहीं, भटवारी क्षेत्र में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। उत्तरकाशी-हर्षिल मार्ग पर भूस्खलन से बाधित सड़कों को जेसीबी की मदद से साफ किया जा रहा है। इस आपदा में भारतीय सेना की 14वीं RAJRIF (राजपूत राइफल्स) की टीम ने सराहनीय काम किया है। यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन के नेतृत्व में 150 कर्मियों की टीम बचाव और राहत कार्यों में लगी हुई है। टीम का बेस भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है और 11 कर्मियों के लापता होने की आशंका है, इसके बावजूद वे पूरी लगन से काम कर रहे हैं। अब तक इस टीम ने 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है।

Views: 6
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND