दिल्ली: पीएम मोदी बुधवार से पांच देशों की ऐतिहासिक यात्रा पर, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

दिल्ली: पीएम मोदी बुधवार से पांच देशों की ऐतिहासिक यात्रा पर, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई तक पांच देशों की महत्वपूर्ण यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे। इस यात्रा का सबसे अहम पड़ाव ब्राजील होगा, जहां प्रधानमंत्री ब्रिक्स के 17वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री के विस्तृत यात्रा कार्यक्रम और उसके महत्व की जानकारी दी।

सचिव (पूर्व) पी. कुमारन ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा ब्राजील में होने वाला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन है, जो 6 और 7 जुलाई को रियो डी जनेरियो में आयोजित होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री ब्राजील में ही राजकीय मेहमान बनेंगे और राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह यात्रा भारत-ब्राजील संबंधों को नई दिशा देने की उम्मीद जगाती है।

सचिव (दक्षिण) नीना मल्होत्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 3 और 4 जुलाई को त्रिनिदाद एवं टोबैगो की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। यह यात्रा खास महत्व रखती है क्योंकि इस वर्ष त्रिनिदाद एवं टोबैगो में भारतीय प्रवासियों के आगमन की 180वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। दिलचस्प तथ्य यह है कि त्रिनिदाद एवं टोबैगो के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ही भारतीय मूल की महिलाएं हैं, जो अपने भारतीय विरासत पर गर्व करती हैं। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे और दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को नई गति देने की कोशिश करेंगे।

विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि ने बताया कि प्रधानमंत्री की घाना यात्रा 2 और 3 जुलाई को होगी, जो 30 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। प्रधानमंत्री घाना के राष्ट्रपति से मुलाकात कर आर्थिक, ऊर्जा, रक्षा और विकास सहयोग पर चर्चा करेंगे। साथ ही भारतीय समुदाय से भी संवाद करेंगे, जिसकी संख्या वहां करीब 15 हजार है। इस यात्रा से भारत और पश्चिम अफ्रीकी देशों के बीच सहयोग को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री मोदी 4 और 5 जुलाई को अर्जेंटीना का दौरा करेंगे। यह यात्रा अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के आमंत्रण पर हो रही है। दोनों देशों के बीच रक्षा, कृषि, खनन, ऊर्जा, व्यापार और जन-संपर्क के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। इस यात्रा को भारत-अर्जेंटीना रणनीतिक साझेदारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

ब्राजील यात्रा प्रधानमंत्री की इस पूरी यात्रा का केंद्र बिंदु है। वे 5 से 8 जुलाई तक रियो डी जनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसका थीम ‘समावेशी और सतत शासन के लिए वैश्विक दक्षिण सहयोग को मजबूत करना’ रखा गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री वैश्विक शासन में सुधार, बहुपक्षवाद, शांति और सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के जिम्मेदार उपयोग, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही कई द्विपक्षीय बैठकें भी प्रस्तावित हैं। अगले वर्ष भारत को ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालनी है, जिससे इस सम्मेलन की अहमियत और बढ़ जाती है।

यात्रा का समापन प्रधानमंत्री मोदी 9 जुलाई को नामीबिया की यात्रा से करेंगे। यह दौरा 27 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। प्रधानमंत्री नामीबिया के राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी-नदैतवा से मुलाकात करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के पुराने संबंधों को नये सिरे से प्रगाढ़ करेगी और आर्थिक सहयोग को नई दिशा देगी। प्रधानमंत्री नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे और देश के संस्थापक स्वर्गीय सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की यह बहुपक्षीय और द्विपक्षीय यात्रा भारत की वैश्विक कूटनीतिक स्थिति को और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। सरकार का मानना है कि इस दौरे से न केवल भारत के रणनीतिक हितों को बल मिलेगा, बल्कि वैश्विक दक्षिण के देशों के साथ भारत की साझेदारी भी और मजबूत होगी।

Views: 8
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND