हरिद्वार भगदड़ हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह मची भगदड़ की घटना को लेकर गहरा शोक जताया है। इस हादसे में कई श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। भगदड़ उस समय मची जब अफवाह फैली कि मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर हाई वोल्टेज तार टूट गया है। अफरा-तफरी में लोग जान बचाने के लिए भागने लगे और स्थिति अचानक भयावह हो गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, "हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में लोगों की मौत की खबर से बेहद दुखी हूं।" उन्होंने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है और पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के संपर्क में है और जरूरत पड़ने पर हर सहयोग मुहैया कराया जाएगा। यह घटना सावन के मौके पर उमड़ी भारी भीड़ और अव्यवस्थित व्यवस्था की ओर भी संकेत करती है। प्रधानमंत्री की ओर से आई यह संवेदना पीड़ित परिवारों के लिए सहारा बनी है और प्रशासनिक प्रयासों को तेज करने का एक संदेश भी।
About The Author
