आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जीएसटी की नई दरों से घरेलू सामान होंगे सस्ते

आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। हालांकि उनके संबोधन का विषय स्पष्ट नहीं है, लेकिन राजनीतिक और आर्थिक हलकों में यह चर्चा तेज है कि वे कल से लागू होने वाली नई जीएसटी दरों को लेकर देश से संवाद करेंगे। माना जा रहा है कि यह कदम उपभोक्ताओं को सीधी राहत देने वाला साबित होगा। नई जीएसटी दरों के लागू होने के बाद पनीर, घी, साबुन, शैंपू, कार और एसी जैसे कई सामानों के दामों में कमी आएगी। विशेषज्ञ इसे मोदी सरकार का बड़ा निर्णय मान रहे हैं, जिससे आम आदमी को महंगाई से कुछ राहत मिलेगी।

इसी के साथ संभावना यह भी जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री अमेरिकी टैरिफ नीति और एच1बी वीजा मुद्दे पर भी अपनी बात रख सकते हैं। आईटी क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि वीजा फीस में बढ़ोतरी से कंपनियों को अल्पकालिक दिक्कतें जरूर होंगी, लेकिन लंबे समय में भारत को इसका फायदा होगा। उच्चस्तरीय पेशेवरों की वापसी और अमेरिकी कंपनियों के बढ़ते आउटसोर्सिंग से देश के आईटी सेक्टर में नए अवसर पैदा हो सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी लंबे समय से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम कर रहे हैं और स्वदेशी को बढ़ावा देने पर जोर देते रहे हैं। ऐसे में उनके संबोधन में इस दृष्टिकोण का उल्लेख होना भी तय माना जा रहा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री ने पिछली बार 12 मई को राष्ट्र को संबोधित किया था। उस समय उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की वीरता का उल्लेख करते हुए सशस्त्र बलों, वैज्ञानिकों और शहीद जवानों की माताओं को नमन किया था। साथ ही पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए उन्होंने आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की प्रतिबद्धता दोहराई थी।

Views: 16
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND