1 जुलाई से रेलवे किराया बढ़ेगा, AC व नॉन-AC ट्रेनों में मामूली इजाफा, तत्काल टिकट के लिए आधार अनिवार्य

1 जुलाई से रेलवे किराया बढ़ेगा, AC व नॉन-AC ट्रेनों में मामूली इजाफा, तत्काल टिकट के लिए आधार अनिवार्य

दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की जेब पर हल्का असर डालते हुए कई वर्षों बाद पहली बार पैसेंजर ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह नया किराया 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। हालांकि, बढ़ोतरी इतनी मामूली है कि आम यात्री पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, नॉन-AC मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा चुकाना होगा। वहीं, AC कोच में यह बढ़ोतरी 2 पैसे प्रति किलोमीटर तय की गई है।

हालांकि राहत की बात यह है कि लोकल या सबअर्बन ट्रेनों तथा मंथली सीजन टिकट (MST) में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यानी दैनिक यात्रा करने वाले छात्रों, कर्मचारियों और कामगारों पर इसका कोई असर नहीं होगा। साथ ही जिन यात्री का सफर 500 किलोमीटर या उससे कम है और वे जनरल सेकेंड क्लास से यात्रा करते हैं, उनके किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन अगर कोई 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करता है, तो किराया आधा पैसा प्रति किलोमीटर के दर से बढ़ेगा। मसलन, 600 किलोमीटर की यात्रा पर कुल किराया सिर्फ 50 पैसे ज्यादा देना होगा।

रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में भी बड़ा बदलाव किया है। अब 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा है। यह निर्णय रेलवे ने एजेंटों द्वारा टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाने के उद्देश्य से लिया है। इसके अतिरिक्त, 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य कर दिया गया है। टिकट बुक करते समय यात्री के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे डालना जरूरी होगा।

बुकिंग केवल IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ही की जा सकेगी। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और अधिकाधिक वास्तविक यात्रियों को तत्काल टिकट मिल सकेगा। रेलवे की इन घोषणाओं के बाद जहां किराया मामूली बढ़ा है, वहीं टिकट बुकिंग प्रक्रिया को ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी बनाया गया है।

Views: 28
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND