एअर इंडिया ड्रीमलाइनर हादसे में दो जिंदा बचे, रमेश विश्वास कुमार की सीट नंबर 11-A बनी ‘जीवन रेखा’

पहले AP ने बताई थी सभी की मौत अहमदाबाद पुलिस कमिश्न ने की पुष्टि

एअर इंडिया ड्रीमलाइनर हादसे में दो जिंदा बचे, रमेश विश्वास कुमार की सीट नंबर 11-A बनी ‘जीवन रेखा’

अहमदाबाद। गुरुवार दोपहर को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के महज दो मिनट बाद ही एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 क्रैश हो गया। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। पहले समाचार एजेंसियों ने इस हादसे को पूर्ण जनहानि वाला बताया था, लेकिन अब सामने आई जानकारी ने एक छोटी सी उम्मीद की किरण दिखा दी है।

सिर्फ दो यात्री बचे जिंदा

न्यूज एजेंसी ANI ने अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर के हवाले से पुष्टि की है कि हादसे में दो यात्री जिंदा बचे हैं। इनमें से एक हैं भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार, जो विमान की सीट नंबर 11-A पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि यह सीट विमान के पिछले हिस्से की ओर थी, जो क्रैश के दौरान अपेक्षाकृत कम प्रभावित हुआ। रमेश विश्वास कुमार का एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वे घायल अवस्था में लेकिन होश में नजर आ रहे हैं। उनका प्राथमिक उपचार किया गया है और अब उन्हें अहमदाबाद सिविल अस्पताल में गहन निगरानी में रखा गया है। दूसरे जीवित बचे यात्री की अभी तक पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन अस्पताल सूत्रों ने उनकी हालत गंभीर परंतु स्थिर बताई है।

पहले AP ने बताई थी सभी की मौत

इससे पहले, न्यूज एजेंसी AP ने गुजरात पुलिस कमिश्नर के हवाले से बताया था कि विमान में सवार सभी 242 लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर विमान का मलबा हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर और रेजिडेंट डॉक्टरों की कॉलोनी पर गिरा था, जिससे भारी तबाही मची। हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान के गिरते ही चारों ओर धुएं का गुबार, आग की लपटें और चीख-पुकार मच गई। कई इमारतों में आग लग गई और सिविल अस्पताल के इंटर्न डॉक्टरों का हॉस्टल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहां रह रहे 50 से अधिक डॉक्टरों के मारे जाने की आशंका है।

Views: 114
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND