कोहरे में गुम हो गईं सात जिंदगियां : केदारनाथ दर्शन के बाद लौट रहा हेलिकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार
गौरीकुंड। रुद्रप्रयाग जनपद के गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर जलकर खाक हो गया। यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के बाद गुप्तकाशी वापस ले जा रहा था। लेकिन बाबा के दर्शन की खुशी कुछ ही मिनटों में मातम में तब्दील हो गई।
हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जब घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता (विजिबिलिटी) के चलते हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने जानकारी दी कि उस वक्त विजिबिलिटी लगभग शून्य थी, जिसके कारण पायलट को रास्ता नहीं दिखा और हेलिकॉप्टर पास ही एक पहाड़ी से टकराकर क्रैश हो गया। टक्कर के साथ ही हेलिकॉप्टर में भयानक आग लग गई।
हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें पायलट समेत सभी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे राहत और बचाव दल को सिर्फ जले हुए अवशेष और राख मिली।
यह हादसा न केवल यात्रियों के परिजनों के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक गहरी पीड़ा बनकर उभरा है। केदारनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए यह चेतावनी भी है कि खराब मौसम में हवाई यात्रा कितनी खतरनाक हो सकती है। प्रशासन ने फिलहाल सभी हेली सेवाओं को एहतियातन कुछ घंटों के लिए स्थगित कर दिया है, और हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
चार धाम यात्रा हेलिकॉप्टर सर्विस पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- हेली सर्विस के संचालन को लेकर सख्त नियम बनाए जाएंगे। इसमें हेलिकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की जांच और उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य किया जाएगा।
About The Author
