शाह-जयशंकर ने राष्ट्रपति को पहलगाम हमले की दी जानकारी
दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस गंभीर मामले में राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें स्थिति की पूरी जानकारी दी। साथ ही भारत ने साफ किया कि अब सख्त कदम उठाने का समय आ गया है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह भी जारी कर दी है।
इस बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचेंगे, जहां वह सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। इससे पहले गुरुवार दोपहर भारतीय नौसेना ने अपने स्वदेशी युद्धपोत INS सूरत से सतह से समुद्र में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह संदेश स्पष्ट है कि भारत अब कोई भी खतरा मोल नहीं लेगा।
भारतीय प्रतिक्रिया की आशंका से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। कराची एयरबेस से 18 फाइटर जेट्स को भारत से सटे पाक एयरफोर्स स्टेशनों पर तैनात किया गया है। साथ ही 24-25 अप्रैल को पाकिस्तान ने कराची के पास अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) में मिसाइल टेस्टिंग की घोषणा कर दी है। रूसी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत कुछ बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है, जिससे पाकिस्तान की चिंता और गहराई है। इस गंभीर आतंकी हमले के बाद सरकार ने गुरुवार शाम 6 बजे संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इसमें शामिल होंगे। इस बैठक में आगे की रणनीति और एकजुट रुख तय किया जाएगा।
About The Author
