तेलंगाना: केमिकल फैक्ट्री धमाका मौत का आंकड़ा 34 हुआ , 30 से ज्यादा घायल

तेलंगाना: केमिकल फैक्ट्री धमाका मौत का आंकड़ा 34 हुआ , 30 से ज्यादा घायल

हैदराबाद। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दवा फैक्ट्री में हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया है। फैक्ट्री से 31 शव बरामद किए गए हैं। वहीं, अस्पताल में 3 लोगों की मौत हो गई। 30 से ज्यादा घायल हैं। संगारेड्डी के SP परितोष पंकज ने यह जानकारी दी है। 30 जून को फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में विस्फोट हुआ था। हादसा पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज में सुबह 8.15 बजे से 9.30 बजे के बीच हुआ था।

telangana-blast_efaf45b10ca8071d

अधिकारियों के अनुसार, धमाके के समय फैक्ट्री के अंदर तापमान 700 से 800 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इस कारण कई मजदूर जिंदा जल गए। शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि उनकी पहचान कर पाना संभव नहीं है। डॉक्टरों ने बताया कि डीएनए टेस्ट के जरिए ही शवों की पहचान की जाएगी। तब तक परिजनों को शव नहीं सौंपे जा सकेंगे। औद्योगिक विभाग के अधिकारियों ने दो संभावित कारण बताए हैं स्प्रे ड्रायर में अत्यधिक तापमान – ड्रायर में केमिकल मिक्सिंग के दौरान अधिक गर्मी पैदा हुई, जिसे नियंत्रित करने वाले ब्लो एयर हैंडलर की सफाई नियमित रूप से नहीं हुई थी। इसके चलते प्रणाली विफल हो गई और विस्फोट हुआ। हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग – प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, स्प्रे ड्रायर में हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल किया गया, जो सुरक्षा मानकों के विपरीत है और इससे रिएक्शन के दौरान विस्फोट की आशंका बढ़ जाती है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को घटनास्थल का दौरा किया और राहत कार्यों को युद्धस्तर पर जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा और विधायक गद्दाम विवेक ने मंगलवार को अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि घायलों की स्थिति अब स्थिर है और सरकार उनके बेहतर इलाज की जिम्मेदारी ले रही है। कंपनी ने भी बयान जारी कर कहा है कि वह पीड़ित परिवारों और घायलों को हर संभव मदद देगी।

24493359_blast-6

यह घटना तेलंगाना में औद्योगिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। चार एकड़ में फैली यह दवा फैक्ट्री माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज नामक दवा का निर्माण करती है, जो देशभर की बड़ी फार्मा कंपनियों को सप्लाई होती है। फैक्ट्री में 189 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से अधिकांश बिहार, ओडिशा, झारखंड और उत्तर प्रदेश से हैं। हादसे के बाद से इलाके में धुएं और जलते रसायनों की बदबू फैल गई है। बचावकर्मियों ने बताया कि स्प्रे ड्रायर के पास काम कर रहे कई मजदूर बुरी तरह झुलस गए। पाइपलाइनें पिघल चुकी हैं और भवन का ढांचा अस्थिर हो चुका है।

Views: 19
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND