जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भीषण हादसा, खाई में गिरी टेम्पो ट्रैवलर, पांच की मौत, कई घायल
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने इलाके में कोहराम मचा दिया। यात्रियों से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर पड़ी। इस भीषण हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तत्काल उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह दुर्घटना डोडा के पोंडा इलाके में सुबह के वक्त हुई। हादसे के समय टेम्पो ट्रैवलर डोडा-बराथ मार्ग से होकर पोंडा की ओर जा रही थी। इसी दौरान वाहन का संतुलन अचानक बिगड़ गया। गाड़ी बेकाबू होकर सड़क से फिसलते हुए करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कई घंटों तक राहत और बचाव अभियान चलता रहा। पुलिस ने खाई से पांच शवों को बाहर निकाला है। वहीं घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे का शिकार हुई टेम्पो ट्रैवलर का नंबर JK06-4847 है। हादसे के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। हालांकि, प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि फिसलन भरी सड़क और तेज रफ्तार हादसे की वजह हो सकती है। अधिकारियों के अनुसार, हादसे में कुल कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। लेकिन आशंका है कि वाहन में सवार अधिकतर लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने कहा है कि फिलहाल राहत कार्य जारी है और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।
About The Author
