मिडिल ईस्ट में तनाव गहराया: तेहरान में धमाके, ट्रंप ने G7 सम्मेलन बीच में छोड़ा, अमेरिका में आपात बैठक की तैयारी

मिडिल ईस्ट में तनाव गहराया: तेहरान में धमाके, ट्रंप ने G7 सम्मेलन बीच में छोड़ा, अमेरिका में आपात बैठक की तैयारी

तेहरान। ईरान और पश्चिमी देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा में जारी G7 शिखर सम्मेलन को अचानक बीच में छोड़ने का फैसला लिया है। वाइट हाउस ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार रात को ही वॉशिंगटन लौटेंगे। इसी के साथ ईरान की राजधानी तेहरान में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं हैं, जिससे माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया है।

ईरानी मीडिया के अनुसार, मंगलवार सुबह तेहरान में कई स्थानों पर धमाकों की खबरें मिली हैं। साथ ही नतांज़ स्थित संवेदनशील परमाणु केंद्र के आसपास एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है। यह वही क्षेत्र है, जिसे अमेरिका और इज़रायल पहले भी कई बार अपने निशाने पर ले चुके हैं।

माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप की अचानक वापसी और मिडिल ईस्ट में हो रही हलचलों के बीच कोई बड़ा सैन्य या कूटनीतिक निर्णय लिया जा सकता है। अमेरिकी मीडिया चैनल CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) को वाइट हाउस के सिचुएशन रूम में तत्काल बैठक के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रंप की टीम को ईरान के अधिकारियों से जल्द से जल्द सीधी बातचीत के लिए भी निर्देश दिया गया है।

इस घटनाक्रम के कुछ घंटे पहले वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी थी कि ट्रंप ने कनाडा के कनानास्किस में हो रहे G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। उन्होंने ब्रिटेन के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ एक प्रमुख व्यापार समझौते पर भी हस्ताक्षर किए। हालांकि, प्रेस सचिव ने यह भी जोड़ा कि "मिडिल ईस्ट में जो कुछ चल रहा है, उसकी वजह से राष्ट्रपति को आज रात ही अमेरिका लौटना होगा।"

इससे पहले खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने एक संक्षिप्त प्रेस वार्ता में संकेत दिया था कि “परिस्थितियां तेजी से बदल रही हैं और मुझे तुरंत वॉशिंगटन लौटना होगा।” हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ईरान से संबंधित किस तरह की कार्रवाई या योजना पर विचार किया जा रहा है।

ईरान में धमाकों की पृष्ठभूमि में यह घटनाक्रम इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि हाल के महीनों में ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। वहीं इज़रायल और हिज़्बुल्लाह के बीच सीमा पर जारी झड़पों और यमन, सीरिया समेत अन्य क्षेत्रों में बढ़ते तनाव के चलते मिडिल ईस्ट युद्ध के कगार पर खड़ा दिखाई दे रहा है। अब सभी की नजरें वॉशिंगटन पर टिकी हैं, जहां ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका की सुरक्षा परिषद कोई बड़ा निर्णय ले सकती है। यदि ईरान से जुड़ी स्थिति में कोई सैन्य प्रतिक्रिया आती है, तो इसके वैश्विक प्रभाव व्यापक और गंभीर हो सकते हैं।

Views: 17
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND