जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला: 28 पर्यटकों की मौत, दो विदेशी नागरिक भी शामिल
जम्मू-कश्मीर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। हालांकि, अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हमले में 2 से 3 आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 40 से 50 राउंड गोलियां चलाई गईं। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों के पास ऑटोमैटिक राइफलें थीं और हमले में कुल 6 से 7 आतंकी शामिल थे। आतंकियों ने हमले से पहले कई बार इलाके की रेकी की थी। उन्होंने 2-2 की टुकड़ियों में बंटकर अलग-अलग स्थानों पर हमला किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि आतंकियों ने पर्यटकों से नाम पूछने के बाद उन्हें गोली मारी।
हमले की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ गृह सचिव और खुफिया विभाग (IB) के प्रमुख भी जा रहे हैं। श्रीनगर में अमित शाह एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक करेंगे और संभवतः घायलों से मुलाकात भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को हर जरूरी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पीएम मोदी बोले- "बख्शा नहीं जाएगा"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा,
"मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों। सरकार प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रही है। इस जघन्य अपराध के दोषियों को सज़ा जरूर मिलेगी। उनका नापाक मंसूबा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।"
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कश्मीर घाटी में पर्यटन चरम पर है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और इलाके में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान जारी है।
About The Author
