उत्तरप्रदेश : गोंडा में बोलेरो नहर में गिरी, तीन परिवार उजड़ गए, 11 की मौत
गोंडा (उत्तर प्रदेश)। रविवार की सुबह गोंडा जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में गिर गई, जिसमें सवार 16 में से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी लोग जल चढ़ाने के लिए एक धार्मिक यात्रा पर निकले थे, लेकिन रास्ते में हुए इस हादसे ने तीन परिवारों की खुशियों को पल भर में खत्म कर दिया। घटना सुबह करीब 10 बजे इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। बोलेरो में सवार सभी लोग मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहा गांव के रहने वाले थे। वे जल चढ़ाने के लिए पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे। रास्ते में जब गाड़ी नहर के किनारे बनी संकरी सड़क से गुजर रही थी, तभी अचानक चालक ने ब्रेक मारा। बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी थी और बोलेरो की रफ्तार करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटा थी। ऐसे में गाड़ी फिसलती हुई सीधे नहर में जा गिरी।
हादसे के वक्त गाड़ी में कुल 16 लोग सवार थे। इनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में तीन सगे भाइयों के परिवार के 9 सदस्य थे। इनमें एक छोटे भाई का पूरा परिवार खत्म हो गया। बाकी दो मृतक पड़ोसी परिवार से थे। इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर समेत चार लोग किसी तरह बच निकले, जबकि एक 10 वर्षीय बच्ची पिंकी अब भी लापता है। बच्ची की तलाश में SDRF की टीम मौके पर जुटी है। हादसे के बाद जो दृश्य सामने आए, वे बेहद भयावह थे। गाड़ी के नहर में गिरते ही वह पूरी तरह डूब गई। अंदर बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। बारिश के कारण नहर में पानी उफान पर था, ऊपर से बोलेरो के गेट लॉक हो गए, जिससे लोग उसमें फंसे रह गए। छटपटाते रहे, लेकिन बाहर न निकल सके।
बताया जा रहा है कि जैसे ही गाड़ी अनियंत्रित होकर गिरने लगी, ड्राइवर ने जल्दी से गेट खोलकर कूद गया। उसी समय आगे की सीट पर बैठे दो अन्य लोग भी बाहर निकल आए। बच्ची पिंकी भी बीच में खड़ी थी, झटके से वह भी ड्राइवर साइड के दरवाजे से बाहर आ गई। उसके बाद पूरी बोलेरो नहर में समा गई। हादसे के वक्त आसपास के ग्रामीणों ने भी मदद की कोशिश की। जैसे ही उन्होंने बोलेरो को नहर में गिरते देखा, कई लोग पानी में कूद पड़े। रस्सी के सहारे गाड़ी को किनारे तक खींचा गया। खिड़की के शीशे तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक सबकी सांसें थम चुकी थीं।
घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नहर किनारे 11 लाशें पड़ी हैं और कुछ लोग पानी में डूबी बोलेरो को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ईंट से शीशे तोड़ते युवकों की कोशिशें भी कैमरे में कैद हुईं। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। लापता बच्ची की तलाश अब भी जारी है। गांव में मातम का माहौल है। एक ही परिवार के कई लोगों की एक साथ मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने की बात कही है।
About The Author
