जम्मू-कश्मीर: त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ भारत की मुहिम एक के बाद एक बड़ी सफलताएं दर्ज कर रही है। गुरुवार सुबह अवंतीपोरा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में सेना ने तीन खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर आसिफ शेख भी शामिल है, जो हाल ही में पहलगाम में हुए हमले के पीछे प्रमुख साजिशकर्ता माना जा रहा था।
त्राल में मारे गए तीनों आतंकी — आसिफ शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट — हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जारी 14 मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल थे। इन पर पहलगाम हमले की योजना और क्रियान्वयन का आरोप था। इस हमले में सुरक्षा बलों को भारी नुकसान हुआ था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया था। हालांकि, मारे गए आतंकियों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन सेना से जुड़े उच्चस्तरीय सूत्रों ने इनके मारे जाने की जानकारी दी है।
जम्मू-कश्मीर में बीते तीन दिनों में यह दूसरा बड़ा एनकाउंटर है। इससे पहले 13 मई को शोपियां जिले के केलर इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया था। उसी इलाके से अगले दिन भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद हुआ था। यह दर्शाता है कि आतंकी बड़ी वारदातों की तैयारी में थे, लेकिन सुरक्षाबलों की चौकसी और जवाबी कार्रवाई ने उनकी कमर तोड़ दी है।
बुधवार को केंद्र सरकार ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के नूर खान और रहीम यार खान एयरबेस को महज 23 मिनट में तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन के दौरान चीन निर्मित डिफेंस सिस्टम को पहले जाम किया गया, फिर अचूक बमबारी कर आतंकी ठिकानों और हथियार डिपो को नेस्तनाबूद किया गया। इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला था कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। इन्हीं इनपुट्स के आधार पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन तेज किया, जिसका नतीजा त्राल और शोपियां में देखने को मिला।
About The Author
