जम्मू-कश्मीर: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। सेना ने इस ऑपरेशन को "शिवशक्ति" नाम दिया। मंगलवार देर रात देगवार सेक्टर के मालदीवलन इलाके में तैनात जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके तुरंत बाद घेराबंदी कर मुठभेड़ शुरू कर दी गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। उनके पास से तीन हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
इस कार्रवाई के साथ सेना ने पिछले तीन दिनों में दूसरा बड़ा ऑपरेशन किया है। इससे पहले 28 जुलाई को श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में "ऑपरेशन महादेव" के तहत तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया गया था। मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान भी शामिल था, जबकि दो अन्य की पहचान जिबरान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है। सेना को खुफिया सूचना मिली थी कि दाचीगाम के जंगलों में आतंकी छिपे हुए हैं। जांच में पता चला कि आतंकियों ने एक चाइनीज अल्ट्रा कम्युनिकेशन सेट को फिर से एक्टिव किया था, जिससे उनके सैटेलाइट फोन के सिग्नल ट्रेस हुए। इसी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज किया।
28 जुलाई को सुबह लगभग 11:30 बजे 24 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा यूनिट की एक संयुक्त टुकड़ी ने अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से आतंकियों की लोकेशन का पता लगाया और मुठभेड़ में तीनों को ढेर कर दिया। इस दौरान आतंकियों के पास से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47 राइफल, 17 अन्य हथियार और ग्रेनेड भी बरामद किए गए। इन दोनों अभियानों से यह साफ हो गया है कि सेना और सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की किसी भी घुसपैठ या बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम करने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं। लगातार मिल रही कामयाबी से सुरक्षाबलों का मनोबल ऊंचा है और घाटी में शांति की दिशा में ये ऑपरेशन अहम साबित हो रहे हैं।
About The Author
