रोहतास में स्कूल के मैदान में फंदे से लटकता मिला युवक का शव
पुलिस हत्या-आत्महत्या में उलझी, मारपीट के बाद मर्डर की आशंका
सासाराम (रोहतास) रोहतास के नौहट्टा थाना क्षेत्र में स्थित मध्य विद्यालय, दारानगर परिसर में एक युवक का शव फंदे से लटकते हुए पाया गया है। घटना के समय, बच्चों के खेलने के लिए स्कूल के मैदान में लगे झूले से उसकी बॉडी लटकी हुई थी। मौके पर लोगों की भीड़ जमी, जब सूचना प्राप्त हुई। मृतक की पहचान दारानगर टोला पीढापाल निवासी युवक उपेंद्र पासवान के रूप में हुई है। पुलिस को और परिजनों को सूचना देने के बाद, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। परिजनों की दावा है कि उन्हें हत्या की आशंका है। युवक के परिवार ने बताया कि उपेंद्र के पिता शिवनाथ पासवान गंभीर रोग से पीड़ित हैं और उन्हें बेडरेस्ट में भर्ती कराया गया है। उपेंद्र सोन नदी से बालू उत्खनन कर गांव में बेचता था और बोरवेल मिस्त्री के साथ मजदूरी करता था। उसके चाचा ने कहा कि उपेंद्र की मौत के तरीके से लगता है कि उसे मारा गया है। नौहट्टा थानाध्यक्ष ने इस मामले को संदिग्ध घोषित किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला हत्या है या खुदकुशी। अभी तक परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
About The Author
