अनुग्रह मध्य विद्यालय में 'द सोल लेब्रिंथ' पुस्तक का वितरण समारोह
लेखिका नेहल नित्या की रचना का सम्मान
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अवॉर्ड विनिंग युवा लेखिका नेहल नित्या की चर्चित बच्चों की कहानी की किताब 'द सोल लेब्रिंथ' का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन औरंगाबाद के सदर एसडीएम संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, डीपीओ दया शंकर सिंह, प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह और समाजसेवी पप्पू कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत भाषण समाजसेवी पप्पू कुमार ने दिया, जिन्होंने गोयनका समूह से निःशुल्क पुस्तकें मंगवाकर विद्यालय के बच्चों के लिए उपलब्ध करवाईं। एसडीएम और एसडीपीओ ने बच्चों को चार बाल कहानियों के संग्रह वाली पुस्तक प्रदान की और बताया कि यह पुस्तक 14 वर्षीय बिहारी लड़की नेहल नित्या द्वारा लिखी गई है, जिसे ब्रिबुक प्रकाशन ने छापा है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक की कहानियां बच्चों की मानसिक क्षमता को एक नया आयाम देंगी। डीपीओ दया शंकर सिंह ने प्रिंसिपल की नवाचारी प्रयासों की सराहना की और बच्चों को नेहल नित्या से प्रेरणा लेकर अपनी मातृभाषा में लेखन करने का प्रोत्साहन दिया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में डीएफओ रुचि सिंह ने बच्चों को किताबें वितरित कीं और बच्चों को महत्वपूर्ण टिप्स दीं। उन्होंने टेक्स्टबुक से इतर अच्छे लेखकों की किताबें पढ़ने के महत्व पर जोर दिया और भविष्य में आकर बच्चों को मोटिवेशन देने का आश्वासन दिया। प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह ने समाजसेवी पप्पू जी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज के सभी हितधारक मिलकर बच्चों के माध्यम से मजबूत नींव रख सकते हैं। इस कार्यक्रम में समाजसेवी भूलन सिंह, मनोज कुमार, सूरज प्रकाश सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
About The Author
