हावड़ा-कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस का अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ठहराव
By Saket Kumar
On
हाजीपुर/औरंगाबाद। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 12311/12312 हावड़ा-कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस का पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर कल 14 फ़रवरी से प्रायौगिक तौर पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए वताया कि 14 फ़रवरी से गाड़ी सं. 12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस 05.58 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पहुंचेगी और 06.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 22.40 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पहुंचेगी और 22.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
Views: 0
Tags:
About The Author
