भारी मात्रा में स्प्रिट और शराब की खाली बोतलें बरामद

भारी मात्रा में स्प्रिट और शराब की खाली बोतलें बरामद

औरंगाबाद। पूर्व में गिरफ्तार हुए मंटू कुमार और राम लखन यादव की निशानदेही पर औरंगाबाद पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने ग्राम वहतारी में अंगद यादव के पोल्ट्री फार्म से करीब 30 लीटर स्प्रिट और 180 मिलीलीटर की शराब भरने वाली 1100 खाली बोतलें बरामद की हैं। इस कार्रवाई से अवैध शराब के निर्माण और वितरण के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार हुआ है। संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, ताकि इस अवैध गतिविधि में शामिल अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया जा सके और कानून के समक्ष लाया जा सके। पुलिस की इस सक्रियता से अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी।

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts