औरंगाबाद के सहायक समाहर्ता बने आईएएस टॉपर शुभम कुमार

औरंगाबाद के सहायक समाहर्ता बने आईएएस टॉपर शुभम कुमार

औरंगाबाद. 2020 के आईएएस टॉपर शुभम कुमार की पहली पोस्टिंग औरंगाबाद जिले के सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी के रूप में की गयी है. बता दें कि शुभम कुमार यूपीएससी 2020 के टॉपर हैं. मूल रूप से कटिहार के रहने वाले शुभम कुमार ने यूपीएससी की तैयारी 2018 में शुरू की जब उनकी सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी हो गई. शुभम ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई आईआईटी मुंबई से 2018 में पूरी की है. उन्होंने यूपीएससी की पहली बार परीक्षा 2018 में दी थी मगर वह सफल नहीं हुए थे और फिर 2019 में उन्होंने दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा दी जिसमें उन्हें 290 रैंक आया और फिर बाय इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस सेवा के लिए चुने गए. यूपीएससी मेंस की परीक्षा में एंथ्रोपोलॉजी ऑप्शनल विषय था. परिवार में उनके पिता, माता, एक बहन है और सभी लोग कटिहार में ही रहते हैं. शुभम के पिता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. शुभम ने दसवीं विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल पूर्णिया से पास किया और 12वीं चिन्मया विद्यालय बोकारो से पास किया.

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts