वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, हालत गंभीर
शेखपुरा। गुरुवार की रात शेखपुरा-बरबीघा बिहार शरीफ रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। प्रशिक्षु दारोगा रविरंजन उर्फ गौतम को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दारोगा का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटना महावीर चौक और मिशन थाना के बीच की है, जहां घायल दारोगा को बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर में गंभीर चोट और अन्य जगहों पर भी चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तुरंत पटना रेफर कर दिया गया। रात में ऑन ड्यूटी रहते हुए दारोगा रविरंजन वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान बिहार शरीफ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर पिकअप वैन लेकर मौके से फरार हो गया।
चालक फरार, वाहन जब्त
उधर, पुलिस ने टक्कर मारकर भागे पिकअप को बिहार शरीफ रोड के एक पेट्रोल पंप से जब्त कर लिया। हालांकि, चालक वहां से फरार हो गया। जिसके ऊपर खाली कैरेट लदा मिला। पिकअप नालंदा जिले के सारे गांव निवासी का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।
About The Author
