रांची : कांके डैम में मुंडन कार्यक्रम के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या

रांची : कांके डैम में मुंडन कार्यक्रम के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या

 रांची।  रांची के कांके डैम इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मुंडन कार्यक्रम के बीच ही एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रमेश उरांव (35) के रूप में हुई है, जो पेशे से जमीन का कारोबार करता था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और गुस्साए ग्रामीणों ने कांके रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को कांके डैम क्षेत्र के एक घर में मुंडन कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। उसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावर मौके पर पहुंचे और भीड़ के बीच रमेश उरांव पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रमेश को तुरंत रांची के रिम्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

हत्या की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में जमा हो गए और कांके रोड को जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कांके और गोंदा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन भीड़ का गुस्सा कम नहीं हुआ। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि हत्या में शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, हत्या के पीछे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और घटनास्थल पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। ग्रामीणों और मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

Views: 8
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND