3 से 5 अक्टूबर तक रांची में बिजली बिल माफी के लाभुकों को बीच प्रमाण पत्र वितरित
मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना तहत अब तक कुल 3,70,996 लाभुकों का 300.23 करोड़ रुपये का बिजली बिल माफ किया जा चुका है।
रांची। जेबीवीएनएल (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) रांची सर्किल के तहत मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना में बिजली बिल माफी के लाभुक उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए रांची सर्किल द्वारा 3 से 5 अक्टूबर तक विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाए जा रहे हैं। रांची सर्किल के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने जानकारी दी कि योजना के तहत अब तक कुल 3,70,996 लाभुकों का 300.23 करोड़ रुपये का बिजली बिल माफ किया जा चुका है।
कैंप की तिथियां और स्थान:
तीन अक्तूबर को कहां-कहां लगेगा कैंप
बिजली कार्यालय टाटीसिलवे, इरबा मैदान, एसडीएम कार्यालय बुंडू, मेन रोड सैनिक मार्केट कार्यालय,कांके ब्लॉक चौक, लापुंग ब्लॉक, बुढ़मू पंचायत भवन, मनातू पंचायत भवन, बिजली कार्यालय एचईसी, नामकुम ब्लॉक ऑफिस कैंपस, बिजली कार्यालय खूंटी.
चार अक्तूबर को कहां-कहां लगेगा कैंप
सिल्ली पंचायत भवन, ओरमांझी प्रखंड कार्यालय परिसर, तमाड़ पंचायत भवन, बिजली कार्यालय हरमू, बिजली कार्यालय पिठोरिया, बिजली कार्यालय चान्हो, बेड़ो ब्लॉक, सुंडील पंचायत, बिजली कार्यालय तुपुदाना, बिजली कार्यालय कांटाटोली और बिजली कार्यालय तोरपा.
पांच अक्तूबर को कहां-कहां लगेगा कैंप
सोनाहातू प्रखंड कार्यालय, अड़की प्रखंड कार्यालय, विद्युत शक्ति उपकेंद्र सिकिदरी, राज्यकीय मध्य विद्यालय बूटी, बिजली कार्यालय पुंदाग, बैंक मोड़, ठाकुरगांव, बिजली कार्यालय अपर बाजार, इटकी ब्लॉक, मुरमा पंचायत भवन, बिजली कार्यालय डोरंडा, बिजली कार्यालय पानी टंकी बरियातू, अड़की ब्लॉक कार्यालय। इस योजना का उद्देश्य बकाया बिजली बिलों को माफ कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है। जिन उपभोक्ताओं का बिल माफ हो चुका है, वे निर्धारित तिथियों पर आयोजित कैंप में जाकर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
About The Author
