गोड्डा : पश्चिम बंगाल में हो रहे सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भाजपा की युवा इकाई भाजयुमो ने की प्रेस वार्ता

गोड्डा : पश्चिम बंगाल में हो रहे सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भाजपा की युवा इकाई भाजयुमो ने की प्रेस वार्ता

गोड्डा । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रहे सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने गोड्डा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौरभ सुमन की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता कर कहा कि मुर्शिदाबाद में वफ्फ बिल एमेंडमेंट के विरोध में मुस्लिम समाज के द्वारा दंगा भड़का दिया गया एवं हिंदू परिवारों को चिन्हित कर उनके घर, दुकान, गाड़ी लूटपाट के साथ हिंदू को घर घुसकर मारा पीटा गया जिसमें 3 लोगों की जान भी चली गई और इन सब का कारण है बांग्लादेश से आए अवैध रूप से भारत में रह रहे लोग।

वहीं बांग्लादेश से आए लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए, युवा अध्यक्ष ने कहा कि इतना सबकुछ होने के बाद भी पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी न केवल मौन धरे हुए है बल्कि बंगाल की पुलिसिया तंत्र को भी अपने मतलब के लिए शांत रहने को बोल चुकी है। ये पूर्णतः देश विरोधी और समाज को आपस में लड़ाकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है ताकि उन्हें एक मुश्त मुस्लिम वोट मिल सके। वहीं भाजयुमे के संथाल परगना प्रभारी रविंद्र तिवारी ने कहा कि यह सब केवल टीएमसी सरकार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सोची समझी साजिश है जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें फायदा मिल सके।

अगर बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठ को इसी तरह ममता बनर्जी अपने शरण में जगह देती रही तो वो दिन दूर नहीं जब हिंदू अपने मां, बेटी व घर बचाने मे असमर्थ हो जाएंगे और अंत में अपने जान से भी हाथ धो बैठेंगे। इसी का असर अब झारखंड में इंडी गठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी चढ़ चुका है, जहां भाजपा चुनाव से पहले बोलती आ रही बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठ झारखंड के लिए भी बहुत खतरनाक है, झारखंड के अस्तित्व पर खतरा है। सबसे पहले इसका असर पाकुड़ से होते हुए पूरे संथाल परगना पर पड़ने लगा, यहां की डेमोग्राफी तेज रफ्तार से बदल रही है। मुस्लिम घुसपैठ लगातार बढ़ रही है।

यहां के मूल निवासी संथाल, पहाड़िया को एक मुश्त निशाना बना कर उनके जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, इनकी बेटियों को फसाकर शादी किया जा रहा है। अपना नाम बदलकर फर्जी नाम के साथ गोरखधंधा चल रहा है। लगातार गाय का तस्करी कर बांग्लादेश कटाई के लिए भेजा जा रहा ओर हेमंत सोरेन सरकार बिल्कुल चुप बैठी है। ना उन्हें झारखंड मे बढ़ते क्राइम रेट की पड़ी है जहां आए दिन झारखंड मे खुलेआम हत्या हो रही है। युवा सरकारी नौकरी के अभाव में बेरोजगार घूम रहे है। वहीं रविन्द्र तिवारी ने कहा कि ये सरकार तो राज्य के विकाश की भी विरोधी है गोड्डा जैसे जगह मे आजादी के 70 वर्षों बाद रेलवे आई ओर हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार के साथ समझौते के तहत् राज्य के 50 प्रतिशत फीसदी पैसे देने से इनकार कर दिया परन्तु मोदी सरकार ने विकास न रुके इस लिए पूरा पैसे लगा कर रेल का प्रोजेक्ट पूरा कर रही है।

युवा मोर्चा का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो झारखंड गर्ग में जाता चला जाएगा और अवैध बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठ पूरा कानून ही अपने हाथ में ना ले ले। जैसे कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्याएं हुई और उन्हें अपना घर और राज्य छोड़ कर भागना पड़ा था उसी तरह झारखंड के आदिवासी और अन्य हिन्दू समाज के लोगों को भागना ना पड़े। इसी को बचाने का प्रण लेते हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गोड्डा के हर क्षेत्र में जाकर संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर उनकी सूची बना कर लोकल पुलिस को देंगे, साथ ही राज्य के महामहिम राज्यपाल महोदय एवं देश की महामहिम राष्ट्रपति महोदया को भी देंगे ताकि राज्य की पुलिस और एजेंसियां जो काम नहीं कर रही है वो काम केंद्र से हो सके। अंत में भाजयुमो द्वारा कहा गया कि भाजपा का बस एक ही संकल्प है राज्य और देश को समृद्ध और जनता को शांतिपूर्ण तरीके से जीने का अधिकार मिले। वहीं मौके पर भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राजेश भगत एवं अन्य मौजूद थे।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts