बोकारो: एसीबी की बड़ी कार्रवाई: 3500 रुपए रिश्वत लेते लेखापाल रंगेहाथ गिरफ्तार
बोकारो। भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में प्रखंड शिक्षा विभाग के लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर होरिल प्रजापति को 3500 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी को धनबाद ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
नवप्राथमिक विद्यालय, सिमराबेड़ा में कार्यरत पारा शिक्षक जयनारायण रविदास ने एसीबी में शिकायत की थी कि जनवरी 2025 में गलती से उनकी 9 दिनों की हाजिरी कट गई थी। उस गलती को ठीक करने के बदले लेखापाल ने 6000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
शिक्षक ने पहले रिश्वत देने से इनकार किया, लेकिन जब लेखापाल ने साफ कहा कि बिना पैसे लिए वह कोई सुधार नहीं करेगा, तब शिक्षक ने धनबाद एसीबी कार्यालय से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार विभाग के कार्यालय में छापा मारा। जैसे ही लेखापाल ने 3500 रुपए की रिश्वत ली, मौके पर मौजूद एसीबी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग और सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर प्रशासन की सख्ती का संकेत मिलता है।एसीबी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी।
About The Author
