बोकारो: हाईवे किनारे युवक की हत्या, शव मिलने से सनसनी
बोकारो। बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही हत्याओं ने क्षेत्र के लोगों को भयभीत कर दिया है। आज सुबह एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई जब रामगढ़-बोकारो हाईवे के किनारे खेदाडीह के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।
शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या की गई है। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या किसी और स्थान पर कर शव को हाईवे के किनारे फेंका गया है। युवक के शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव हैं, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही पिंड्राजोरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके पर डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी जांच के लिए पहुंची है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और पुलिस ने आसपास के गांवों और बस्तियों में युवक की पहचान के लिए पूछताछ शुरू कर दी है।
इस घटना से ठीक एक दिन पहले इसी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में चार अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर एक ईंट भट्ठा मालिक की निर्मम हत्या कर दी थी। उस मामले में भी अब तक पुलिस को कोई खास सुराग नहीं मिला है। दो दिनों के भीतर हुई लगातार दो हत्याओं ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
About The Author
