बोकारो: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, छह नक्सली ढेर, हथियार बरामद
बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले के लालपनिया इलाके के लुगु पहाड़ियों में सोमवार सुबह हुई, जब सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में छह नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुई, जो अब भी रुक-रुक कर जारी है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं।
इस अभियान में '209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन' (कोबरा) के जवानों ने झारखंड पुलिस के साथ मिलकर एक बड़े नक्सली समूह को घेरकर जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान दो इंसास राइफल, एक एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) और एक पिस्तौल मौके से जब्त की गई है।
इस कार्रवाई को झारखंड में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। सुरक्षाबलों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है और उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच हो रही है। सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट जंगल युद्ध तकनीकों में माहिर मानी जाती है। यह यूनिट खासतौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऑपरेशन के लिए तैनात की जाती है। इस बार भी उनके नेतृत्व में अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
सुरक्षा बलों की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस मुठभेड़ में कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है, जो इस ऑपरेशन की सुरक्षित योजना और शानदार क्रियान्वयन को दर्शाता है। पुलिस के अनुसार, अभी भी इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। इसलिए पूरे क्षेत्र को घेरा गया है और तलाशी अभियान जारी है। आसपास के जंगलों में नक्सलियों की छिपने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त बल भी भेजे गए हैं।
About The Author
