कोडरमा : घाटी में कंटेनर ने रौंदे चार लोग, नाबालिग समेत तीन की मौत, एक गंभीर

कोडरमा : घाटी में कंटेनर ने रौंदे चार लोग, नाबालिग समेत तीन की मौत, एक गंभीर

कोडरमा। रांची-पटना मुख्य मार्ग पर गुरुवार शाम कोडरमा घाटी के नौवां माइल स्थित बंदरचुआं मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा उस वक्त हुआ, जब चार लोग ताराघाटी की ओर जा रहे थे। दो लोग बाइक पर सवार थे, जबकि दो अन्य पैदल चल रहे थे। इसी दौरान एक बेकाबू कंटेनर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी और फिर पास ही पैदल चल रहे दो अन्य लोगों को भी रौंद डाला। इस दुर्घटना में 13 वर्षीय अमित कुमार (मेघातरी, कोडरमा) और 18 वर्षीय मोहित कुमार (काली मंडा, कोडरमा) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 30 वर्षीय राहुल भुइयां (अकबरपुर, बिहार) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

इस हादसे में एकमात्र जीवित बचे 30 वर्षीय अमर भुइयां (कुशहना, मेघातरी) गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल सभी रिश्तेदार थे और किसी पारिवारिक कार्य से ताराघाटी की ओर जा रहे थे।

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया था, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह भीषण हादसा हो गया। हादसे के बाद कंटेनर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। इसमें चालक भी घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को खाट पर लादकर टेंपो से सदर अस्पताल भेजा। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोडरमा थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को खाई से निकालने की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कंटेनर की तकनीकी खराबी हादसे का कारण बनी या चालक की लापरवाही। एक साथ तीन लोगों की मौत से मेघातरी और आस-पास के गांवों में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

Views: 9
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts