देवघर: ट्रक से टकराई कांवड़ियों से भरी बस, 5 की मौत, 23 घायल

देवघर: ट्रक से टकराई कांवड़ियों से भरी बस, 5 की मौत, 23 घायल

देवघर (झारखंड)। सावन की धार्मिक आस्था उस वक्त मातम में बदल गई जब मंगलवार सुबह देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत नावापुरा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कांवड़ियों से भरी एक बस और गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 23 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसा सुबह करीब 4:45 से 5:00 बजे के बीच हुआ, जब 40 कांवड़ियों से भरी बस देवघर से बासुकीनाथ धाम जल अर्पण के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस नावापुरा गांव के जमुनिया चौक के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस लगभग 100 मीटर तक बेकाबू हालत में घिसटती चली गई और सड़क किनारे ईंट के ढेर से टकरा कर रुकी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह धंस गया और कई यात्री सीटों में फंस गए। कांवड़ियों के झोले, वस्त्र और पानी के डिब्बे बस में लटके देखे गए। मृतकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे, जिनमें से कई अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है।

मृतकों में चार बिहार के निवासी

हादसे में पांच लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है। मरने वालों में चार बिहार के और एक झारखंड का निवासी है। दुर्गावती देवी (45), निवासी बेतिया,संता देवी, निवासी पटना, सुमन कुमारी, निवासी गया, पीयूष कुमार (19), निवासी वैशाली, सुभाष तूरी (30), बस चालक, निवासी देवघर 23 घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में रेफर किए जाने की संभावना है।

देवघर सदर SDO रवि कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 घायल हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई और फिर सड़क किनारे ईंटों से टकराकर रुक गई। हादसे की सूचना मिलते ही देवघर SP, मोहनपुर थाना प्रभारी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।

Views: 84
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts