सावन की पहली सोमवारी पर आस्था का महासंगम, देवघर में कांवरियों का सैलाब

 सावन की पहली सोमवारी पर आस्था का महासंगम, देवघर में कांवरियों का सैलाब

औरंगाबाद/देवघर। सावन की शुरुआत के साथ ही पूरे बिहार में शिव भक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य के हर कोने में हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। खासकर 14 जुलाई, सावन के पहले सोमवार को सुल्तानगंज गंगा घाट से लेकर देवघर तक कांवरियों का रेला उमड़ पड़ा। सुल्तानगंज गंगा घाट पर सावन की पहली सोमवारी को आस्था का जनसैलाब उमड़ा। हजारों कांवरिए गंगा से पवित्र जल भरकर बोल बम के उद्घोष के साथ देवघर के लिए रवाना हुए। हर ओर भगवा वस्त्रधारी श्रद्धालु, कांवरों की झंकार और भक्ति का वातावरण नजर आया।

देवघर में 3 लाख श्रद्धालुओं के जल अर्पण की संभावना

देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम में सावन की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर का पट सुबह 3 बजे खुलते ही दर्शन शुरू हो गया। कांचा जल अर्पण और प्रातःकालीन पूजा के बाद भक्तों की कतारें तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
जानकारी के अनुसार, हर मिनट करीब 180 श्रद्धालु अरघा में जल चढ़ा रहे हैं, जबकि बाहरी अरघा पर 30-40 लोग प्रति मिनट जल अर्पित कर रहे हैं। अब तक 50 हजार से ज्यादा भक्त जल चढ़ा चुके हैं और डेढ़ लाख से अधिक लोग मंदिर परिसर में मौजूद हैं। अनुमान है कि आज करीब 3 लाख श्रद्धालु बाबा को जल अर्पित करेंगे। पिछले तीन दिनों में 3.5 लाख श्रद्धालु देवघर पहुंच चुके हैं। प्रशासन को इस बार कुल 50 लाख से अधिक कांवरियों के आने की संभावना है, जो पिछले साल के आंकड़े (48 लाख) से ज्यादा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरे सावन महीने वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई गई है।

औरंगाबाद के देवकुंड में भी दिखा बाबाधाम जैसा नजारा

इधर, औरंगाबाद जिले के देवकुंड स्थित बाबा दूधेश्वरनाथ धाम में भी पहली सोमवारी पर भक्तों का रेला उमड़ा। इसे ‘मिनी बाबाधाम’ के रूप में जाना जाता है और सावन में यहां विशेष उत्साह देखा जाता है। मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, जलपान और सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर के बाहर विशाल पंडाल लगाया गया है, जिससे भक्तों को बारिश और धूप से राहत मिल सके। सुबह से ही यहां भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। पूरे क्षेत्र में ‘बोल बम, हर-हर महादेव’ की गूंज से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। दूर-दराज से आए श्रद्धालु बाबा को जल अर्पित कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं।

अन्य शिवालयों में भी उमड़ी भीड़

 वैशाली का हरिहरनाथ मंदिर और मुजफ्फरपुर का गरीबनाथ मंदिर भी शिव भक्तों से भरे रहे। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही जलाभिषेक की परंपरा निभाई। पूरे बिहार के बड़े और छोटे शिवालयों में शिव भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला।

Views: 28
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND