श्रावणी मेला पर रेलवे की विशेष तैयारी, 17 स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था
देवघर/पटना। श्रावणी मेला के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। रेलवे की ओर से 9 जुलाई से 11 अगस्त 2025 के बीच 17 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। साथ ही मेला अवधि के दौरान जसीडीह और सुलतानगंज स्टेशनों पर विशेष ठहराव की व्यवस्था की गई है। इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।
रेलवे द्वारा 9 जुलाई से 11 अगस्त तक अलग-अलग तारीखों में 17 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें जयनगर, आसनसोल, रक्सौल, देवघर, दानापुर, साहिबगंज, गोंदिया, मधुपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, गोड्डा, दुमका, बैद्यनाथधाम सहित विभिन्न स्टेशनों को जोड़ेंगी। इससे मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। श्रावणी मेले के दौरान जसीडीह स्टेशन पर अधिकतर मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव न्यूनतम 5 मिनट किया गया है। हालांकि, राजधानी, वंदे भारत, दूरंतो, जनशताब्दी, पूर्वा, गरीब रथ, हमसफर और अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों को इस बदलाव से अलग रखा गया है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुलतानगंज स्टेशन पर भी 4 जोड़ी ट्रेनों को 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। इसमें गया-कामाख्या एक्सप्रेस, यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस और मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस शामिल हैं। मेला अवधि में संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस, हावड़ा-जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस और सियालदह-बलिया एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त सामान्य श्रेणी का कोच जोड़ने का निर्णय लिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु आसानी से यात्रा कर सकें। रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के लिए समय पर टिकट आरक्षित कराएं और किसी भी असुविधा से बचने के लिए आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।
About The Author
