एक अगस्त को आएंगी धनबाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
धनबाद। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 1 अगस्त को प्रस्तावित दौरे को लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। बुधवार को डीसी सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन और एसएसपी संजीव कुमार ने आईआईटी आईएसएम परिसर का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरे में राष्ट्रपति के लिए बनाए जा रहे विशेष प्रेसिडेंट सुइट, राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों के आवास तथा पूरे कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।
कार्यक्रम स्थल पर चप्पे-चप्पे की ली जा रही जानकारी
निरीक्षण के दौरान आईएसएम के कार्यक्रम स्थल के प्रवेश और निकास द्वार, ग्रीन रूम, और मुख्य मंच तक पहुंचने वाले मार्गों की गहन जांच की गई। डीसी ने संबंधित सभी एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुसार एक-एक बिंदु पर बारीकी से काम हो और कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “कार्यक्रम की सफलता और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें। सभी कार्य समयबद्ध और सटीक हों।
हवाई अड्डे से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा घेरा मजबूत
आईएसएम निरीक्षण से पूर्व डीसी और एसएसपी ने एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के पूरे मार्ग का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के 300 मीटर की परिधि में कम्युनिटी सेंसस करने का आदेश दिया गया है। यह सर्वे सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें वहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति, परिवार, दुकान और कार्यालय की पहचान सुनिश्चित की जा रही है।
रूट सुरक्षा के लिए सख्त योजना, लिंक रोड रहेंगे बंद
राष्ट्रपति के काफिले के लिए तय किए गए मार्ग — एयरपोर्ट से धैया, सिटी सेंटर, लूबी सर्कुलर रोड, रणधीर वर्मा चौक होते हुए आईआईटी आईएसएम — की दोनों ओर स्थित सभी लिंक रोड अस्थाई रूप से बंद रहेंगे। प्रत्येक इमारत की छतों पर भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। काफिला गुजरते समय कोई भी बाहरी वाहन लिंक रोड से मुख्य मार्ग पर प्रवेश नहीं कर सकेगा।
सुरक्षा के लिए हाईटेक उपकरणों की तैनाती
कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट पर मेटल डिटेक्टर, एक्सरे स्कैनर लगाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिले के सभी होटल, लॉज और अतिथिगृहों में विशेष जाँच अभियान चलाया जा रहा है। वहाँ ठहरे हर व्यक्ति की पहचान और दस्तावेज की पुष्टि की जा रही है।
बिना पहचान पत्र नहीं मिलेगा प्रवेश
राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है। कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट के आसपास रहने वाले स्थानीय नागरिकों की पूर्व पहचान सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
About The Author
