धनबाद : बाघमारा में अवैध कोयला खदान धंसी, 9 मजदूरों की मौत की आशंका
धनबाद। धनबाद के बाघमारा क्षेत्र अंतर्गत केसरगढ़ा स्थित जमुनिया नदी के पास मंगलवार देर शाम अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक अवैध खदान की चाल अचानक धंस गई, जिसमें 9 मजदूरों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है।
हादसे की सूचना मिलते ही जब मीडिया और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां अंधेरे और भय का माहौल था। अवैध खनन माफिया के हथियारबंद गुर्गों ने इलाके को चारों तरफ से घेर रखा है और किसी को पास जाने नहीं दिया जा रहा। जिससे अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका है।
बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने घटना से अनभिज्ञता जताई है। ब्लॉक-टू क्षेत्र के नोडल सुरक्षा अधिकारी राजीव रंजन ने भी किसी प्रकार की जानकारी से इनकार कर दिया है। दूसरी ओर, कतरास और राजगंज थाना क्षेत्र के कांको इलाके में भी अचानक हलचल देखी गई है। दर्जनों संदिग्ध लोग वहां सड़क पर समूह बना कर जमा हो गए हैं, जो सड़क जाम की योजना बना रहे हैं। स्थानीय सूत्रों की मानें तो हादसे में दबे मजदूर गिरिडीह जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। इलाके में कोई स्पष्ट लिस्ट या नाम उपलब्ध नहीं है, जिससे मृतकों की संख्या और पहचान को लेकर उलझन बनी हुई है।
इस घटना को लेकर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है और खनन माफिया शवों को छिपाने में जुटा है। उन्होंने इस घटना की जानकारी धनबाद एसएसपी को भी दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने सीधे तौर पर माफिया चुनचुन का नाम लिया है और आरोप लगाया है कि वह प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन चला रहा है।
About The Author
