धनबाद: सड़क हादसा में दो युवकों की मौत
धनबाद। धनबाद में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। मृतकों की पहचान धनबाद के रेमंड शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी के पुत्र साहिल कृष्णानी (उम्र लगभग 22 वर्ष) और मोटर पार्ट्स व्यवसायी हर्दियाल सिंह के बेटे अनमोल सिंह (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे। घटना राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर के पास सुबह के वक्त हुई। जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक एक कार में सवार होकर सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अचानक डिवाइडर से टकराई और पलट गई।
हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। दोनों को एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। समाजसेवी शांतनु चंद्रा के मुताबिक, साहिल और अनमोल कोलकाता में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे। वे शुक्रवार को ही धनबाद लौटे थे। हादसे के वक्त दोनों बैंकमोड़ क्षेत्र में स्थित अपने घरों से निकले थे।
हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन और रिश्तेदार एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। धनबाद के कई नामचीन व्यवसायी भी अस्पताल पहुंचे और शोक जताया। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे की जांच की जा रही है।
About The Author
