झारखंड: कारोबारी विमल और पुनीत अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग और वन भूमि घोटाले की जांच तेज

झारखंड: कारोबारी विमल और पुनीत अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग और वन भूमि घोटाले की जांच तेज

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार सुबह झारखंड की राजधानी रांची में कई स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी कारोबारी विमल अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल से जुड़े ठिकानों पर की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और बोकारो वन भूमि घोटाले से जुड़ी जांच के तहत की जा रही है।

ईडी की टीम विमल अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल के राजवीर कंस्ट्रक्शन से जुड़े कार्यालय और आवासीय ठिकानों पर तलाशी ले रही है।उल्लेखनीय है कि दोनों कारोबारी बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट से भी जुड़े हुए हैं। इससे पहले 26 सितंबर 2023 को इनके ठिकानों पर जीएसटी विभाग की छापेमारी भी हो चुकी है।

ईडी की टीम ने पुनीत अग्रवाल के हरिओम टावर स्थित फ्लैट संख्या 604 और उनके कार्यालय पर छापेमारी की है। कार्रवाई के दौरान दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित सुरागों की तलाश की जा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय की यह छापेमारी सिर्फ रांची तक सीमित नहीं है। झारखंड और बिहार में कुल मिलाकर लगभग 16 स्थानों पर एक साथ ईडी की टीमों ने दबिश दी है। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बोकारो के मौजा तेतुलिया में 103 एकड़ संरक्षित वन भूमि के अवैध अधिग्रहण और बिक्री से संबंधित वन भूमि घोटाले से जुड़ी हुई है।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, इस घोटाले में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से संरक्षित भूमि का अधिग्रहण कर उसे निजी व्यक्तियों और कंपनियों को बेचा गया, जिससे बड़ी मात्रा में अवैध धन का लेन-देन हुआ है। इसी सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका जताते हुए कार्रवाई की जा रही है।

ईडी की टीमों ने छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज, लेन-देन से संबंधित फाइलें, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं। इन सभी सामग्रियों की फोरेंसिक जांच कर मामले से जुड़े और साक्ष्यों को एकत्र किया जाएगा।

ईडी अधिकारियों का मानना है कि यह मामला बड़ा घोटाला हो सकता है और इसमें कई रसूखदार लोग भी शामिल हो सकते हैं। अब तक की जांच में सामने आए दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर अगले चरण में कुछ और गिरफ्तारियां और पूछताछ की जा सकती है।

Views: 10
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts