गिरिडीह: टोल प्लाजा के पास कंटेनर में लगी भीषण आग

गिरिडीह: टोल प्लाजा के पास कंटेनर में लगी भीषण आग

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के डुमरी अनुमंडल अंतर्गत कुलगो टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे और आगजनी की घटना सामने आई। तेज रफ्तार कंटेनर (HR38AC2678) ने एक अज्ञात वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे के कुछ देर बाद ही कंटेनर में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा वाहन जलकर राख हो गया।

हादसे के कुछ ही समय बाद कंटेनर से धुआं उठता दिखा और फिर शॉर्ट सर्किट की वजह से उसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि कंटेनर में बड़ी संख्या में फ्रिज लदे हुए थे। आग लगते ही वाहन में रखा सामान एक-एक कर जलने लगा। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास जाना भी मुश्किल हो गया। घटना स्थल के पास मौजूद ग्रामीणों ने सबसे पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की।

उन्होंने पानी की बाल्टियां जुटाईं और कुछ फ्रिजों को कंटेनर से बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन आग की भीषणता के सामने उनकी कोशिशें नाकाम रहीं। करीब एक घंटे तक वाहन धू-धू कर जलता रहा। इस हादसे में कंटेनर में लदे करीब 90% फ्रिज पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि पीछे का अधिकांश हिस्सा आग की चपेट में आ गया। करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

Views: 3
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433