गिरिडीह: तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, मां-बेटी की जलकर मौत

गिरिडीह: तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, मां-बेटी की जलकर मौत

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र स्थित मारवाड़ी मोहल्ला में सोमवार तड़के एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। इस बड़ हादसे में सीताराम डालमिया की बहू संगीता डालमिया (43) और पोती खुशी डालमिया (21) की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग लगने की आशंका शॉर्ट सर्किट से जताई जा रही है, जिसने पहले तल्ले पर स्थित कपड़े की दुकान 'खुशी मार्ट' से शुरू होकर पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की जानकारी सुबह करीब तीन बजे लोगों को लगी। आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों ने भी मोर्चा संभाला और दीवार तोड़कर दमकल कर्मियों को अंदर जाने का रास्ता बनाया।

तीन मंजिला इस मकान के नीचे दुकान, जबकि ऊपर के दोनों मंजिलों में डालमिया परिवार का आवास था। आग लगने के वक्त चार लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया, लेकिन संगीता और खुशी अंदर ही फंसी रह गईं। धुएं और लपटों के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि भवन में कपड़ों की भारी मात्रा में स्टॉक था, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। कुछ ही मिनटों में आग ने तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

आग पर काबू पाने के लिए गिरिडीह के अलावा कोडरमा और धनबाद से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गईं। कुल 14 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

घटना की सूचना मिलते ही नगर विकास मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड विभाग के पास उपकरणों की भारी कमी है, जिसके लिए वे सरकार से बात करेंगे। मंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Views: 11
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts