गिरिडीह में डेढ़ करोड़ की ठगी: 120 महिलाओं के नाम पर लोन लेकर आरोपी फरार

गिरिडीह में डेढ़ करोड़ की ठगी: 120 महिलाओं के नाम पर लोन लेकर आरोपी फरार

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के जमडार गांव में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें रविशंकर मोदी नामक युवक ने 120 महिलाओं के नाम पर लोन उठाकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की। घटना के बाद आरोपी ने अपने घर और दुकान का सामान समेटकर फरार होने की कोशिश की।

फर्जीवाड़े का खुलासा और सड़क जाम

रविशंकर मोदी ने अपने घर को 35 लाख रुपये में गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया था। वह यूपी भागने की फिराक में था और अपना सामान पिकअप वैन में लाद रहा था। जैसे ही महिलाओं को इसकी भनक लगी, उन्होंने वाहन को रोक लिया और बलहारा-पटना मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम करीब तीन घंटे तक रहा।घटनास्थल पर गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र और अंचलाधिकारी अविनाश रंजन पहुंचे और महिलाओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं ने जाम हटाया।

लोन फर्जीवाड़े का तरीका

महिलाओं ने बताया कि आरोपी ने उनके नाम पर 35 हजार से 50 हजार रुपये तक के लोन भारत फाइनेंस नामक कंपनी से उठाए। महिलाओं को इस फर्जीवाड़े की जानकारी तब हुई जब कंपनी ने लोन चुकाने का दबाव बनाना शुरू किया।

सामान जब्त, मामला दर्ज

पुलिस ने रविशंकर मोदी के घर से सामान और पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और आगे की कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

ग्रामीणों का आक्रोश

ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि आरोपी ने पहले कंपनी की मिलीभगत से लोन दिलवाया और फिर सारा पैसा निकालकर फरार हो गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND