हजारीबाग : बड़कागांव में अपराधियों का तांडव, सड़क निर्माण कंपनी के 6 से अधिक गाड़ियां फूंकी
हजारीबाग। जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत जोराकाट क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ी आपराधिक घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। करीब 35 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने NTPC की बादम कोयला परियोजना के लिए कार्य कर रही निर्माण कंपनी एमएस पूजा इंटरप्राइजेज के वाहनों और मशीनों पर हमला बोलते हुए आधा दर्जन से अधिक महंगे वाहन और उपकरण आग के हवाले कर दिए। घटना के दौरान अपराधियों ने दो जेसीबी मशीन, दो हाईवा ट्रक, एक ग्रेडर मशीन, एक टैंकर और एक पिकअप वैन को जलाकर राख कर दिया। चारों ओर आग की लपटें और धुएं का गुबार फैल गया, जिससे पूरा क्षेत्र भयाक्रांत हो उठा।
कंपनी के मैनेजर रवि कुमार ने बताया कि जब कुछ कर्मचारियों ने हमलावरों का विरोध किया तो अपराधियों ने दो कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद कर्मचारियों में भारी दहशत है। यह घटना पिछले 36 घंटे में जिले में हुई तीसरी बड़ी आपराधिक घटना है। इससे पहले रविवार को हजारीबाग शहर में एक आभूषण दुकान पर सात राउंड फायरिंग की गई थी और सोमवार सुबह ओकनी क्षेत्र में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। इन घटनाओं ने जिले में कानून-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला लेवी वसूली से जुड़ा माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक किसी नक्सली या उग्रवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना के बाद निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे परियोजना के प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़कागांव थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच प्रारंभ की। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा है कि तीनों मामलों में अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
About The Author
