पिकनिक के दौरान बरदपिछरवा जलप्रपात में डूबा छात्र, परिवार में मचा कोहराम
हजारीबाग। जिले के लोकप्रिय पिकनिक स्थल बरदपिछरवा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दारू प्रखंड के हरली गांव निवासी आर्यन कुमार (उम्र लगभग 20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो हजारीबाग शहर के एक लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। आर्यन परिवार का सबसे बड़ा बेटा था, जिससे घर के लोग ढेरों उम्मीदें लगाए बैठे थे। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
जानकारी के मुताबिक आर्यन रविवार को अपने छह दोस्तों के साथ बरदपिछरवा जलप्रपात घूमने गया था। सभी दोस्त झरने में नहा रहे थे, इसी दौरान आर्यन का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव और पानी की गहराई के चलते वह लापता हो गया। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। डर के कारण कुछ छात्र मौके से भाग निकले, जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने तीन छात्रों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना पर चरही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कराया। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीण हेमलाल महतो ने आर्यन का शव पानी से बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां चीख-पुकार मच गई। मृतक के चाचा सुनील कुमार प्रजापति ने हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
About The Author
