हजारीबाग: दिनदहाड़े जेवर दुकान पर सात राउंड फायरिंग

हजारीबाग: दिनदहाड़े जेवर दुकान पर सात राउंड फायरिंग

हजारीबाग। हजारीबाग शहर के हृदयस्थल और अत्यधिक व्यस्त माने जाने वाले जारीबाग महावीर स्थान चौक के पास सोमवार को दिनदहाड़े गोलीबारी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित श्री जेवर्स नामक प्रतिष्ठित जेवर दुकान पर अज्ञात अपराधियों ने 7 राउंड गोलियां चलाईं और फरार हो गए। गोलीबारी की यह घटना पूरी तरह दुकान के बाहर ही हुई, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात व्यापारियों में दहशत फैलाने की नीयत से की गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। श्री जेवर्स के गेट पर 7 बुलेट के निशान साफ-साफ देखे जा सकते हैं, वहीं मौके से 6 खोखा भी बरामद हुआ है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास की सभी दुकानों ने फौरन अपने शटर गिरा दिए।

घटना की पूरी वारदात नजदीकी 22स्कोप क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में दो हमलावर स्पष्ट तौर पर नजर आ रहे हैं  एक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरे ने लाल रंग का तौलिया मुंह पर बांध रखा था। इन दोनों में से एक ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाल कर श्री जेवर्स की ओर सात राउंड फायरिंग की। गोली चलाने के बाद दोनों आरोपी महावीर स्थान चौक की ओर से होते हुए फरार हो गए।

इस वारदात की सबसे अहम बात यह रही कि अपराधियों ने दुकान में प्रवेश नहीं किया, सिर्फ गेट के बाहर फायरिंग की। इससे यह संकेत मिल रहा है कि यह हमला लूट के इरादे से नहीं बल्कि व्यापारियों के बीच भय का माहौल बनाने के लिए किया गया था। जारीबाग क्षेत्र में करीब 7 से ज्यादा जेवर दुकानें हैं, जिससे यह इलाका अत्यधिक संवेदनशील माना जाता है।

गंभीर सवाल यह है कि जिस स्थान से महज 400 मीटर की दूरी पर सदर थाना स्थित है और मात्र 150 मीटर की दूरी पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल का सरकारी आवास है, वहां अपराधी बेखौफ होकर गोलियां कैसे चला गए। यह घटना पुलिस गश्ती व्यवस्था और खुफिया तंत्र पर सवाल खड़ा करती है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आसपास के सभी इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है।

Views: 11
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND