हजारीबाग में पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर, दो महिलाओं की मौत, छह घायल
हजारीबाग। हजारीबाग जिले से सामने आई है, जहां गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिकअप वैन सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक मजदूर घायल हो गए। यह हादसा दारू थाना क्षेत्र के पिपचो के पास हुआ, जब एक 10 चक्का खड़े ट्रक में पिकअप वैन पीछे से जा घुसी।
मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन में मजदूर सवार थे जो हजारीबाग में ढलाई का काम पूरा कर देर रात अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पिपचो के पास एक दूसरी गाड़ी की तेज हेडलाइट से चकमा खाकर पिकअप वैन का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, और तेज रफ्तार वैन जाकर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई, जिनकी पहचान मनी कुमारी और ललिता कुमारी के रूप में हुई है। घायल मजदूरों को तत्काल शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पिकअप वैन उस समय विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र की ओर जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर दारू थाना प्रभारी सफीक खान दल-बल के साथ पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सुबह का समय होने के कारण मदद पहुंचने में थोड़ी देर जरूर हुई, लेकिन पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
About The Author
