लातेहार में भीषण सड़क हादसा: दो युवकों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

लातेहार में भीषण सड़क हादसा: दो युवकों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

लातेहार। लातेहार जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना महुआडांड थाना क्षेत्र के रेंगाई गांव स्थित सुग्गी मोड़ पर हुई, जब बोलेरो सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस हादसे में नवीन टोप्पो (पिता जोनसन टोप्पो) और वाल्टर कुजूर (पिता कमिल कुजूर) की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों की स्थिति गंभीर

दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनकी पहचान अर्जुन केरकट्टा, अशित और जेम्स टोप्पो के रूप में हुई है। घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तुरंत महुआडांड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस ने शुरू की जांच

महुआडांड पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है, हालांकि प्रथम दृष्टया बोलेरो की तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने को हादसे की वजह माना जा रहा है।

 

Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts