चाईबासा : झारखंड में दो बड़े व्यवसायियों के ठिकानों पर आयकर व जीएसटी इंटेलिजेंस की छापेमारी
चाईबासा। चाईबासा में शुक्रवार को उस वक्त हलचल मच गई जब आयकर विभाग और जीएसटी इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने 'झारखंड खैनी' ब्रांड से जुड़े दो प्रमुख व्यवसायियों के घर और कार्यालयों पर एक साथ छापेमारी शुरू कर दी। नितिन प्रकाश और पंकज चिरानिया नामक इन दोनों कारोबारियों के आवास पर बीते 16 घंटे से जांच-पड़ताल जारी है। छापेमारी की यह कार्रवाई अचानक शुरू हुई, जब छह गाड़ियों के काफिले के साथ टीम चाईबासा पहुंची और दोनों के अलग-अलग ठिकानों को एक साथ अपने घेरे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, नितिन प्रकाश के नीमडीह स्थित आवास तथा उनके सदर बाजार स्थित कार्यालय में आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। वहीं पंकज चिरानिया के यूरोपियन क्वार्टर स्थित आवास पर भी टीम तैनात है और वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। छापेमारी केवल आवास तक सीमित नहीं है, बल्कि इनके कारोबारी प्रतिष्ठानों, फैक्ट्रियों और अन्य परिसरों पर भी एक साथ जांच की जा रही है।
इसी कड़ी में 'झारखंड खैनी' के एजेंट पिंटू अग्रवाल के घर पर भी छापेमारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक, टीम लगातार 16 घंटे से तीनों व्यक्तियों के आवास, दफ्तर और अन्य परिसरों की बारीकी से छानबीन कर रही है। कई दस्तावेज जब्त किए जाने की भी खबर है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि इन व्यवसायियों के झारखंड के आदित्यपुर में चलाई जा रही राइस मिल, सत्तू और बेसन की फैक्ट्रियों पर भी टीम ने दबिश दी है। वहां से भी वित्तीय लेन-देन से संबंधित कागजात खंगाले जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी आयकर चोरी और जीएसटी से जुड़ी अनियमितताओं की जांच के तहत की जा रही है। प्रारंभिक जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। इस छापेमारी से चाईबासा के कारोबारी जगत में हलचल मची हुई है। स्थानीय लोग और व्यापारी इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं आयकर विभाग और जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम पूरी गोपनीयता बरतते हुए मामले की छानबीन में जुटी है।
About The Author
