कोडरमा : एसबीआई कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत
कोडरमा। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित दादी जी अपार्टमेंट के सामने एक किराए के मकान में रह रहे एसबीआई कर्मचारी विकास कुमार (निवासी- बिहार शरीफ, नालंदा) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक को चंदवारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थापित किया गया था। सोमवार को जब वह कार्यालय नहीं पहुंचे और फोन पर भी संपर्क नहीं हो सका, तो सहयोगियों ने उनके आवास पर जाकर देखा। दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई।
विकास कुमार अपनी पत्नी और एक पुत्री के साथ किराए के फ्लैट में रहते थे। पांच दिन पहले ही उनकी पत्नी बेटी के साथ मायके गई थीं।
सोमवार सुबह विकास के फोन नहीं उठाने और घर का दरवाजा अंदर से बंद रहने पर, बैंक अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब दरवाजा तोड़ा गया, तो विकास का शव बाथरूम में मिला। परिजनों के मुताबिक, विकास से अंतिम बार रविवार दोपहर 3 बजे बात हुई थी। इसके बाद शाम और फिर रात को कई बार कॉल किया गया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। सोमवार को करीब 11 बजे बैंक कर्मचारियों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उनके भाई सोनू कुमार झुमरीतिलैया पहुंचे। उन्होंने बताया कि विकास डायबिटीज और बीपी के मरीज थे, और उनका इलाज भी चल रहा था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्टता आएगी। अभी तक कोई सुसाइड नोट या ऐसा कोई अन्य दस्तावेज घटनास्थल से नहीं मिला है विकास कुमार ने लगभग छह महीने पहले ही चंदवारा एसबीआई शाखा में खजांची के पद पर कार्यभार संभाला था। मूल रूप से वह बिहार के नालंदा जिले के बिहार शरीफ के निवासी थे। बैंक कर्मियों और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा शोक है।
About The Author
