लातेहार : 10 लाख का इनामी JJMP सुप्रीमो पुलिस मुठभेड़ में ढेर

लातेहार : 10 लाख का इनामी JJMP सुप्रीमो पुलिस मुठभेड़ में ढेर

लातेहार। राज्य के लातेहार जिले में शनिवार की सुबह सुरक्षा बलों को नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी कामयाबी मिली। लंबे समय से झारखंड के कई जिलों में आतंक का पर्याय बने झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (JJMP) के सुप्रीमो पप्पू लोहरा को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया। इसी मुठभेड़ में पांच लाख के इनामी सबजोनल कमांडर प्रभात गंझू भी मारा गया, जबकि एक नक्सली गंभीर रूप से घायल हुआ है।

मुठभेड़ लातेहार थाना क्षेत्र के ईचाबार जंगल में हुई, जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पप्पू लोहरा अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इसी सूचना के आधार पर लातेहार एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया।

जैसे ही सुरक्षाबलों ने जंगल में घुसपैठ की, नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों शीर्ष नक्सली – JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा और प्रभात गंझू ढेर हो गए। पप्पू पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। एक घायल नक्सली को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार में भर्ती कराया गया है। वहीं, मुठभेड़ में सुरक्षा बल के एक जवान अवध सिंह को भी गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया है।

साल 2018 में पप्पू लोहरा का नाम तब सुर्खियों में आया था जब उसका एक फोटो पुलिस अधिकारियों के साथ वायरल हुआ था। कहा गया था कि वह नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को सहयोग कर रहा था। इस तस्वीर के सामने आने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों पर सवाल उठे थे कि कहीं उन्होंने ही JJMP जैसे संगठन को स्थानीय लड़ाकों को हथियार देकर खड़ा तो नहीं किया?

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि JJMP की नींव ही पुलिस द्वारा माओवादियों के खिलाफ एक काउंटर ग्रुप के तौर पर रखी गई थी। परंतु समय के साथ यह संगठन खुद ही अपराध, फिरौती, हत्या और उगाही में लिप्त होकर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया। झारखंड में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ों का लंबा इतिहास रहा है। वर्ष 2015 में पलामू जिले के बकोरिया में पुलिस ने 12 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था, लेकिन बाद में आरोप लगे कि उन्हें JJMP के लोगों ने मारा और मुठभेड़ की कहानी बनाकर पुलिस ने वाहवाही लूटी। इस घटना की जांच CBI कर रही है।

Views: 14
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts