कोडरमा: घूस लेते हल्का कर्मचारी गिरफ्तार, जनवरी 2026 में होने वाले थे रिटायर

कोडरमा: घूस लेते हल्का कर्मचारी गिरफ्तार, जनवरी 2026 में होने वाले थे रिटायर

कोडरमा। हजारीबाग एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को कोडरमा सदर अंचल कार्यालय के पास एक हल्का कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सुरेंद्र जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे।

बेकोबार निवासी बहादुर राणा ने एसीबी में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि उनके पास दो जमीनें हैं — एक खाता संख्या 68 (5 एकड़ 62 डिसमिल) और दूसरी खाता संख्या 294 (91 डिसमिल)। जनवरी 2023 में उन्होंने पंजी-2 में ऑनलाइन नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फरवरी 2025 में उन्होंने उपायुक्त से भी शिकायत की, जिसके बाद हल्का कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद ने 50 हजार रुपए की घूस की मांग कर डाली।

एसीबी ने बहादुर राणा की शिकायत पर योजना बनाई। सौदा 45 हजार रुपए में तय हुआ, जिसमें पहली किस्त 10 हजार रुपए देने की बात हुई। एसीबी ने बहादुर को मार्क किए गए नोट दिए। जैसे ही सुरेंद्र ने रिश्वत ली, एसीबी ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

सुरेंद्र प्रसाद 2004 में सतगांवां अंचल में हल्का कर्मचारी बने थे। इसके बाद कोडरमा जिले के कई अंचलों में पदस्थापित रहे। कोडरमा सदर अंचल में यह उनका तीसरा कार्यकाल था। तीन महीने पहले ही उनका तबादला डोमचांच अंचल से यहां हुआ था।

Views: 10
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts