रांची के सुखदेव नगर सब्जी मंडी में भीषण आग, कई दुकानदारों का नुकसान

रांची के सुखदेव नगर सब्जी मंडी में भीषण आग, कई दुकानदारों का नुकसान

रांची। राजधानी रांची के सुखदेव नगर स्थित खड़गड़ा सब्जी मंडी में बुधवार की सुबह भीषण आग लगने से कई दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ। आग की लपटों में कई दुकानों की सब्जियां जलकर खाक हो गईं। घटना के बाद मौके पर तुरंत अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट की आशंका

फिलहाल, आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ। सुखदेव नगर थाना के पास स्थित इस खड़गड़ा सब्जी मार्केट में आग लगने की खबर से स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़े हादसे से बचा जा सका। हालांकि, इस घटना में कई दुकानदारों की सब्जियां और अन्य सामान जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गए। प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND